महाराष्ट्र(Maharashtra) की सियासत एक बार फिर गरमाई हुई है, यहां की सियासत अब बड़े प्रोजेक्ट्स को लेकर गरमा गई है, पहले फॉक्सकॉन का प्रोजेक्ट गुजरात गया। अब एयरबस-टाटा (Airbus Tata) का विमान बनाने का प्रोजेक्ट भी गुजरात जाने से सत्तारूढ़ शिंदे गुट और शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है।फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने जहां बड़े प्रोजेक्टस गुजरात जाने के मसले को पहले की महाविकास अघाड़ी सरकार की नाकामी बताया। वहीं, आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) ने उनको आरोप साबित करने की चुनौती दी।
Tata Company, Airbus Project, Maharashtra News, Aditya Thackeray, Devendra Fadnavis, Eknath Shinde,टाटा कंपनी, एयरबस परियोजना, महाराष्ट्र समाचार, आदित्य ठाकरे, देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे,Hindi News,Maharashtra lost TATA Air Bus project, टाटा के अधिकारी का नाम बताएं फडणवीस, महाराष्ट्र, टाटा एयर बस प्रोजेक्ट गुजरात शिफ्ट,oneindia hindi,वनइंडिया हिंदी, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी न्यूज़
#Maharashtra #DevendraFadnavis #AdityaThackeray